औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- सावित्री मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सोमवार को स्मृतिशेष नंदकिशोर सिंह की पुण्यतिथि पर चिकित्सक डॉ बी. के सिंह के क्लिनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य हृदय रोगों की बढ़ती समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करना और समय पर जांच के महत्व को रेखांकित करना रहा। शिविर में 30 से अधिक लोगों की ब्लड शुगर और लिपिड प्रोफाइल की निशुल्क जांच की गई। जांच के बाद सभी लाभार्थियों को रिपोर्ट के साथ आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं। ट्रस्ट के सचिव डॉ. बीके सिंह ने कहा कि लिपिड प्रोफाइल का बढ़ना हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण बन सकता है। उन्होंने बताया कि बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान और शारीरिक गतिविधि की कमी से हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार ...