जहानाबाद, सितम्बर 9 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रत्येक महीने आयोजित किए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के लिए शिविर का आयोजन मंगलवार को हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। महिला चिकित्सक सुचेता अग्रवाल द्वारा आवश्यक जांच पड़ताल के बाद आवश्यक दवाएं एवं दिशा निर्देश भी दिया जा रहा था। हालांकि स्वास्थ्य जांच हेतू आए गर्भवती महिलाओं एवं परिजनों ने बताया कि बढ़ती संख्या को देखते हुए हुलास गंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बैठने के लिए भी व्यवस्था नहीं की जाती है। जिसका प्रतिकूल असर गर्भवती महिलाओं पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में आए मरीज के कारण धक्का मुक्की की नौबत भी उत्पन्न हो जाती है। लेकिन इस पर कोई ध्यान प्रबंधन को नहीं जाता ...