मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- पारू। प्रखंड कार्यालय के सामने सोमवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत शिविर लगाया गया। इसमें मात्र 10 रुपए में किसानों को आम, कटहल, आंवला, जामुन, शरीफा, नींबू, अमरूद और महोगनी का पौधा दिया गया। वनरक्षी कुणाल कुमार ने बताया कि किसानों ने 1100 से ज्यादा पौधे खरीदे। उन्होंने बताया कि सात दिनों तक सुबह 10 से 4 बजे तक शिविर लगेगा। रेंजर सियाराम सिंह ने बताया कि किसानों को सरैया नर्सरी द्वारा उन्नत किस्म का पौधा उपलब्ध कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...