हजारीबाग, सितम्बर 21 -- इचाक, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य नारी सशक्त अभियान समाज के तहत इचाक सीएचसी के सभागार में किशोरियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मृत्युंजय कुमार डॉक्टर इरफान अंसारी और समाजसेवी गौतम कुमार मेहता ने किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम किशोरी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांव से आयी किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही सेनेटरी पैड का वितरण करते हुए किशोरियों का हीमोग्लोबिन ब्लड प्रेशर शुगर हाइट तथा वेट की जांच की गयी। कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को मासिक धर्म की अनियमितता तथा उससे होने वाली नुकसान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा डॉक्टर मृत्युंजय कुमार डॉक्टर इरफान अंसारी बीटीटी कुंती गिरी रमेश कुमार गुप्ता अनीता...