टिहरी, दिसम्बर 14 -- जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय के थत्यूड़ स्थित रामलीला मैदान में जय सिद्धांत अस्पताल देहरादून के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 80 ग्रामीणों की विभिन्न स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा वितरित की। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने शिविर का शुभारंभ कर अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया। कहा कि इस तरह के शिविर लगने से ग्रामीणों को आसानी से इलाज मिल जाता है। अस्पताल के चिकित्सकों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सर्दियों में रोगों से बचाव के उपाय बताए। कहा कि गर्म पानी का सेवन करने के साथ ही गर्म वस्त्र पहनें। बताया कि ठंड के कारण व्यक्ति कई बीमारियों की चपेट में आ जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान मेनका सजवाण,वीरेंद्र राणा,मनवीर नेगी माही,सरस्वती रावत,दीपक सजवाण,खेमराज भट्ट,उमेद सिंह...