काशीपुर, दिसम्बर 16 -- काशीपुर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की संस्था यूवीकैन के सहयोग से लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की ओर से इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) में डॉ. गौरव माहेश्वरी की देखरेख में दो दिवसीय ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट कैंप लगाया गया। कैंप में सोमवार और मंगलवार को महिलाओं को कैंसर, विशेषकर ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस कैंप में पहले दिन सोमवार को 63, जबकि मंगलवार को 92 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग डॉ. रितिका सिंह, डॉ. पूजा व डॉ. उमंग द्वारा की गई। साथ ही सीबीसी, आरबीएस, सीआरपी, एलएफटी, केएफटी, यूरिक एसिड की जांच की गई। आईजीएल के कार्यकारी निदेशक आलोक सिंघल, मानव संसाधन एवं प्रशासन प्रमुख राजेश सिंह, पीएचसी नारायण नगर के फार्मासिस्ट अनिकेत व अंजली के अतिरिक्त आशीष पैगिया,...