सिमडेगा, नवम्बर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। पाकरटांड के कैरबेड़ा पंचायत में सोमवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद शिविर में लगे स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आवास, खाद्य आपूर्ति आदि विभागों के स्टॉल पर ग्रामीणों की लंबी कतारें लगी रहीं। मौके पर ग्रामीणों से आवेदन जमा किए गए और कई लाभुकों को तुरंत प्रमाण पत्र एवं स्वीकृतियां भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, प्रमाण पत्र, चेक, साइकिल, छोटे बच्चों को स्वेटर, धोती-साड़ी आदि का वितरण किया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सिमडेगा की मिट्टी और यहां के लोग उनका परिवार हैं।...