भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर। अलायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कांवरिया सेवा शिविर का समापन सोमवार को हुआ। क्लब अध्यक्ष अलाय अभिषेक डालमिया ने बताया कि यह क्लब का पहला सेवा शिविर था, जिसे रविवार को जगदीशपुर के आसपास और सोमवार को इनारावरण स्थित श्री नथमल धर्मशाला के समीप लगाया गया। इस दौरान डाक बम व बोल बम कांवरियों के लिए विशेष सेवा की व्यवस्था की गई थी। शिविर में फल, शरबत, पेयजल के साथ-साथ मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। मौके पर अलाय खुशबू बांकिया, दीपा टेकरीवाल, श्रेष्ठ डालमिया, हर्षित बांकिया, दीपक रुंगटा, अंकित मारोदिया सहित कई क्लब सदस्य सेवा में जुड़े रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...