साहिबगंज, जुलाई 10 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। बरहरवा सीएचसी के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में डॉ. असित पहाड़पुरी व टीम ने 6 से 18 साल उम्र की छात्राओं के सामान्य स्वास्थ्य, पोषण, त्वचा, दंत, दृष्टि, श्रवण, मानसिक स्थिति व विकास संबंधी जांच की। जरूरी होने पर छात्राओं को प्राथमिक उपचार व दवा दी गई। शिविर में स्वास्थ्य जागरुकता सत्र भी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...