बागपत, मई 16 -- प्राथमिक विद्यालय नंबर दो पलड़ी में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में तीसरे दिन बच्चों को योग एवं खेल दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कराए गए। जिसमे कल्पना चावला हाउस का दबदबा बना रहा। प्राथमिक विद्यालय नंबर दो पलड़ी में चल रहे योग एवं खेल दिवस के तीसरे दिन छात्र छात्राओं से योगाभ्यास कराए गए। बच्चों ने उठक बैठक, दंडवत, शीर्षासन आदि व्यायाम किए। जिसमे कल्पना चावला हाउस प्रथम,लक्ष्मी हाउस द्वितीय जबकि रेणु हाउस तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल प्रधानाध्यापक रवीश कुमार ने बच्चों को बताया कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना एवं समय समय पर योग करना भी स्वस्थ जीवन सुरक्षित जीवन के लिए जरूरी है। कार्यक्रम के विजेता बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वाति छिल्लर, प्रेरणा धनकड़, उमेश कुमार आदि अध्यापक अध्याप...