आरा, अप्रैल 29 -- सहार। प्रखंड के एकवारी पंचायत भवन में शिविर लगाकर कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि का वितरण किया गया। मंगलवार को मुखिया कुंती देवी की अध्यक्षता में 31 मृतकों के आश्रितों के बीच राशि वितरित की गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह उर्फ नथुना सिंह, पंचायत सचिव मिराज आलम, अनीश कुमार की ओर से लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण किया गया। शिविर के दौरान योजना के तहत मृतक के परिजनों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत चयनित कुल 60 आश्रितों के बीच राशि का वितरण किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...