बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती, हिटी। श्रम विभाग औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में दो दिवसीय पंजीकरण शिविर लगाएगा। यह शिविर आठ और नौ जुलाई को लगेगा। शिविर में अपंजीकृत इकाइयों का कारखाना अधिनियम 1948 या उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के तहत शत-प्रतिशत पंजीयन किया जाएगा। पंजीकरण के लिए प्रतिष्ठान या ईकाइयों से संबंधित आवश्यक अभिलेख पैन, आधार आदि के साथ शिविर में प्रतिभाग करें, जिससे उनका संबंधित अधिनियमों के तहत पंजीयन किया जा सके। शिविर का आयोजन श्रम निदेशक कार्यालय के निर्देशानुसार किया जा रहा है। यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...