सासाराम, मई 31 -- कोचस, एक संवाददाता। बलथरी पंचायत की बलथरी टोला में शनिवार को डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर आयोजित की गई। शिविर में दलितों व वंचित वर्गों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे 22 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं कई लोगों के ऑन-द-स्पॉट सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर प्रभारी एमओ सुरभि राज ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। शिविर में कइयों को शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास योजना, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि का लाभ दिया गया। मौके पर रीता देवी, पंचायत रोजगार सेवक अजय कुमार, किसान सलाहकार अजीत कुमार, एएनएम माधुरी कुमारी, विद्या सिंह, अनिता देवी, रानी कुमारी, प...