हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो की ओर से आयोजित शिविर में 50 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। कुलपति प्रो. हेमलता ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि रक्तदान से हम लोगों का जीवन बचाने का काम करते हैं। कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने बताया कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक छात्रों को भाग लेकर रक्तदान करना चाहिए। शिविर का आयोजन कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगराम मीणा और प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. राहुल सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर दीपांकर रावत, अनुभव सैनी, आयुष ठाकुर, तरुण, सूर्य, तुषार पल, और विश्वविद्यालय के कर्मचारी अजय कुमार, अरुण पाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...