नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर-93 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार में आंखों की जांच के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में गुरुवार को विशेषज्ञ डाक्टरों ने एक हजार से अधिकप्राधिकरण कर्मियों की आंखों की जांच की और दवा भी दी। कर्मियों को चश्मे भी दिए गए। कर्मियों के बच्चों और उनके अभिभावकों की भी नेत्र जांची गई। शिविर का शुभारंभ प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने किया। कर्मियों को निरोग रहने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...