बक्सर, अगस्त 5 -- बक्सर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अंतर्गत जिला अंतर्गत प्रखंड व नगर निकाय कार्यालय में दावों एवं आपत्तियों के प्राप्ति हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत सदर अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय और नगर परिषद में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। हालांकि यहां अबतक दावा-आपत्ति को लेकर आने वाले लोगों की संख्या मंगलवार तक शून्य रहीं। इसके अलावा डुमरांव प्रखंड कार्यालय के सभागार और प्रखंड कार्यालय चक्की के सभागार में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। बताया कि दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अवधि आगामी 01 सितम्बर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...