संभल, जून 20 -- शहर के शंकर कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय रोग निवारण योग सप्ताह के तहत शुक्रवार को योग शिविर में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। योगाचार्य कुलदीप एरन, संजय देवल और पिंकी ग्रेवाल द्वारा मानसिक रोगों में लाभकारी प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। शिविर में पहुंचे रोगियों को उनकी समस्याओं के अनुसार विशेषज्ञ परामर्श देकर आयुर्वेदिक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से तनाव, अनिद्रा, थकान और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याओं के निदान हेतु विशेष योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। शिविर में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए और नियमित योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...