उरई, दिसम्बर 19 -- जालौन। बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुरा में राहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी गई साथ ही उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन कराए गए। शिविर में सच्चिदानंद, सत्यनारायण, पुष्पेंद्र, गजराज सिंह, प्रमोद कुमार, रचना, भाग्य देवी, अरविंद सिंह और बीटू समेत एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत 70 से अधिक बकाएदारों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान 2.75 लाख रुपये से अधिक की वसूली भी की गई। एसडीओ सुरज सोनी ने बताया कि सरकार की इस योजना के अंतर्गत पहली बार संपूर्ण ब्याज माफ होने के साथ ही मूलधन में 25 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसका उद्देश्य पुराने बिजली बकाएदारों को राहत देना और लोगों को नियमित बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। बिल...