बदायूं, सितम्बर 18 -- बदायूं, संवाददाता। जिला स्तर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल के साथ-साथ देहात के सभी अस्पतालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सजीव प्रसारण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री को जन्मदिन मनाकर शुभकामनाएं दी गईं। अस्पतालों में चिकित्सा शिविर में मरीजों उपचार मिला है। बुधवार को जिला पुरुष अस्पताल में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विशेष लाइव प्रसारण व चिकित्सा शिविर कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व विशिष्ठ अतिथि जिला प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, डीएम अवनीश कुमार राय रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि जब से मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, वे 17-18 घंटे देश के हित में ...