साहिबगंज, नवम्बर 27 -- बोरियो। प्रखंड क्षेत्र के तीनपंचायतों में बुधवार को आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बांझी संथाली पंचायत में मुखिया मयबिट्टी बेसरा, मोतीपहाड़ी बड़ा में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जेठा मुर्मू एवं मदनशाही पंचायत में बीडीओ नागेश्वर साव ने आपकी सरकार - आपकी योजना-आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मोतीपहाड़ी में प्रमुख शांति बासकी, सीएचसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार, डॉ. विवेक भारती, बीपीएम विष्णु भगत आदि शामिल हुए। प्रमुख एवं सीएचसी प्रभारी ने लाभुक को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगा...