हजारीबाग, नवम्बर 22 -- इचाक प्रतिनिधि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 2025 का पहला जनता दरबार बोंगा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन प्रमुख पार्वती देवी मुखिया उमेश प्रसाद मेहता, बीडीओ संतोष कुमार और राम जी प्रसाद सीओ ने दीप जलाकर किया। शिविर में पंचायत अंतर्गत सिरसी, बोंगा,तेपसा और सदाम गांव के सैकड़ो लाभुकों ने सूचनाओं और समस्याओं से संबंधित आवेदन विभाग को सुपुर्द किया। जिसका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं होने से नाराज लाभुक और जरूरतमंद वापस लौट गए। मुखिया उमेश प्रसाद मेहता ने बताया कि पिछले शिविर में लिए गए भूमि संबंधी आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने के कल चलते इस शिविर में भूमि संबंधी एक भी आवेदन नहीं आया उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सिर्फ दिखावा और खानापूर्ति का माध्यम बन गया है। हालांकि शिविर में ...