प्रयागराज, अप्रैल 29 -- शांतिपुरम स्थित 101 आरएएफ वाहिनी चिकित्सालय में मंगलवार को वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में निःशुल्क हृदय रोग परामर्श और जांच शिविर का आयोजन विनीता हॉस्पिटल के सौजन्य से किया गया। डॉ. विनीता विश्वकर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। डॉ. विमल कुमार निषाद व उनकी टीम ने जवानों व उनके परिजनों की निःशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी पुनर्वसु तिवारी, डॉ. अशोक कुमार, उप कमांडेंट यज्ञ कुमार सिंह, टीएन सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...