लखीसराय, अप्रैल 19 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। शनिवार 19 अप्रैल को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के टोले में आयोजित होने वाले शिविरों में आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर कार्डिनेटर राजेश प्रमाणिक ने इस आशय का पत्र फैसीलेटरों और आशा कार्यकर्ताओं को दे दिया है।इन टोलों में शिविर प्रभारी,विकास मित्र ,टोला सेवक आदि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राशन ,जाब,ई श्रम कार्ड,पर्चा,आवास योजना आदि के आवेदन पत्र आदि का निष्पादन करना है। बीडीओ मंजुल मनोहर के अनुसार शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...