पाकुड़, जुलाई 5 -- महेशपुर। एक संवाददाता। प्रखंड के भेंटाटोला पंचायत के तीन गांव, असकंधा पंचायत के पांच गांव कुल 8 गांवों के ग्रामीणों के लिए दोनों पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीपीएम आनंद प्रकाश, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिंहा, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, राजस्व कर्मचारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। डीपीएम, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय समुदाय को सड़क, जल, स्वास्थ्य, दूरसंचार, बिजली एवं आवास सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं...