लखीसराय, मई 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग बिहार महादलित विकास मिशन के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शिविर में आए आवेदन की जांच उपरांत निष्पादन की जानकारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र, शिक्षा सेवक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रशिक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में निवास करने वाले योजनाओं से वंचित नागरिकों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से होने वाले विशेष विकास शिविर के कार्यों की समीक्षा की गई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन राशन काडर्, उज्ज्वला योजना से आच्छादन स्वच्छ ईंधन, औपचारिक शिक्...