चतरा, मई 6 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका और सहायिकाओ को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छदित करने को लेकर जिले के डीसी ने एक पत्र निर्गत किया है। पत्र में योजना से अच्छादित करने के लिए तिथि और सेविका का स्थान निर्धारित कर दिया गया है। 10 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा में चतरा और कान्हाचट्टी प्रखंड के सेविका और सहाथिका उपस्थित होंगे। इसी तरह 13 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में प्रतापपुर और कुंडा की सेविका और सहाथिका,14 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंटरगंज में हंटरगंज की सेविका और सहाथिका,15 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरिया में सिमरिया और लावालौंग प्रखंड की सेविका और सहाथिका,16 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टंडवा में टंडवा प्रखंड की सेविका और स...