बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। केवई मार्ग स्थित दृष्टि निदान आंख अस्पताल में शनिवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सक डॉ. शशि मोहन ने दर्जनों लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। बताया कि यह नेत्र जांच शिविर श्री बालाजी नेत्रालय के सौजन्य से आयोजित किया गया था। सौ से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई। जिसमें कई बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं में मोतियाबिंद और काला मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। पीड़ित गरीब और असहाय रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा और उन्हें दवाएं भी दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...