हजारीबाग, नवम्बर 29 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़कागांव में शुक्रवार को प्रखंड के पांच अलग-अलग पंचायतो में झारखंड सरकार के द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बड़कागांव प्रखंड के 23 पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें बड़कागांव प्रखंड के बादम, सिकरी, आंगो, उरीमारी एवं गरसुला पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बादम पंचायत में 858 आवेदन, आंगो पंचायत में 1339 आवेदन, सिकरी पंचायत में 1212 आवेदन, उरीमारी पंचायत में 355 आवेदन एवं गरसुला पंचायत में 1127 आवेदन प्राप्त हुए। पांचों पंचायत में कुल 4891 आवेदन जमा हुए। जिसमें कई मामलों का निपटारा शिविर में ही किया गया। बादम मुखिया सुनीता देवी, आंगो मुखिया नीलम मिंज, सिकरी मुखिया प्रभु महतो के नेतृत्व में मुख्य अ...