कोडरमा, अप्रैल 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा (बागीटांड) के प्रांगण में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के तत्वावधान में कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सेना मेडल के नेतृत्व में चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कैडेटो को नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न जिलों से आए 720एनसीसी कैडेट को ड्रिल फायरिं,ग इंटर बटालियन प्रतियोगिता का आयोजन 22 बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल एंटोनी हेनरी सेलवम की उपस्थिति में कराई गयी। इनमें चयनित छात्रों को थल सेना कैंप के लिये भेजा जाएगा। इसके अलावे मैप रीडिंग फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट टेंट पिचिंग हेल्थ एंड हाइजीन गतिविधियों प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही शिविर के डिप्टी कैंप कमांडेंट व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार राजकीय पॉ...