संभल, जून 18 -- सीता रोड के एक फार्म हाउस जायंट्स ग्रुप ऑफ़ वूमेन पावर एंव वूमेन प्राइड के तत्वावधान में 11 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के सातवें दिन विभिन्न आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षका श्रुति अग्रवाल ने सभी को पश्चिमोत्तानासन, पूर्वोत्तानासन, सूर्य नमस्कार, उष्ट्रासन और अब तक सिखाए गए सभी आसन का अभ्यास कराया। योगा कैम्प के साथ- साथ जायंट्स फाउंडर नाना चुडास्मा के जन्म दिन के उपलक्ष में छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए। जरूरत मंद लोगों को इस भीषण गर्मी में अंग बस्त्र और मौसमी फल आम वितरित किए गए। कार्यक्रम में डॉ सुधा चौधरी, क्षमा अग्रवाल, शुभा कागज़ी, अलका मंगल, शुभ्रा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...