कटिहार, जुलाई 11 -- डंडखोरा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 9 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। इस दौरान चिकित्सक डॉ. आर पी मंडल ने मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। साथ ही गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईबी, शुगर, बीमारियों की जांच कर दवाई भी दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का जांच कर उसे आवश्यकतानुसार विटामिन, आयरन गोली, केल्शियम व फोलिक एसिड का टेबलेट भी दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ,क्या खाना चाहिए एवं परिवार नियोजन के बारे में भी जानका...