पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड के लागड़ूम मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस बावत चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि विगत दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के गांवों में एकीकृत सक्रिय मामला समन्वित खोज अभियान चलाया गया था। उस दौरान जो भी चिन्हित मरीज मिले थे उसका इस कैंप में ईलाज कर दवा दी जा रही है। इस दौरान कैंप में कालाजार, फाइलेरिया, लेप्रोसी, मलेरिया, हाइड्रोसिल जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का ईलाज किया गया। मौके पर डॉ. मंजर आलम, बीपीएम प्रभात दास, सीएचओ सुषमा कुमारी, मिशन शेख, केटीएस संजय मुर्मू मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...