सिमडेगा, नवम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सरकार द्वारा ब्लड बैंक से खून के लिए ब्लड डोनेट करने की अनिवार्यता के नियम को समाप्त करने के फैसले का असर दिख रहा है। ब्लड डोनेट करने वाले की संख्या कम होने से ब्लड बैंक में ब्लड भंडारण लगातार कम हो रहा है। जिले के सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार की सुबह 12 युनिट ब्लड बचा हुआ था। बताया गया कि ब्लड के भंडारण के लिए जल्द ही शिविर का आयोजन किया जाएगा। इधर जिले में विभिन्न् समाजिक संस्था एवं प्रशासन के द्वारा भी समय समय पर ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया जाता है जिससे जिले के ब्लड बैंक में अभी तक ब्लड की किल्लत की समस्या नहीं हुई है। वहीं जिले में कुछ समाजिक व्यक्तियों के द्वारा वाटसअप के माध्यम से भी जरुरतमंदो को लगातार ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...