पाकुड़, सितम्बर 8 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने किया। शिविर में वैसे दिव्यांग कोई भी व्यक्ति जिनका अबतक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है। उनका डाक्टरों की टीम द्वारा जांच कर प्रमाण पत्र का वितरित किया गया। दिव्यांग की पात्रता रखने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं माता पिता के आधार कार्ड का छाया प्रति जमा लिया गया। शिविर में हाथ, पैर, आंख, गला, मानसिक रोग से पीड़ित मरीज दूरदराज से आए थे। जिनका ईलाज सदर अस्पताल से आए डॉ. डेविड डोमन बास्की हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रकाश मुर्मू मनोचिकित्सक, डॉ. राम प्रसाद यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. मुहम्मद नईमु...