गया, जून 25 -- वंचितों को विकास योजनाओं के लाभ से जोड़ने के लिए महादलित टोलों में कैंप लगाया जा रहा है। यहां चिह्नित वंचितों को योजनाओं के लाभ से सीधे जोड़ देना है। लोगों को भाग दौड़ के बिना सभी जरूरी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए शिक्षा सेवक, विकास मित्र के अलावा कई कर्मी सप्ताह भर पूर्व डोर-टू-डोर जाकर वंचितों का डाटा कलेक्ट करते हैं। सूबे के सरकार के निर्देशानुसार कैंप में ही वंचितों को लाभ दिला देना है। लेकिन, आमस में कैंप की सिर्फ खानापूरी की जा रही है। लोगों की मानें तो अधिकारी और कर्मियों की ओर से कैंप के बारे में किसी तरह के प्रचार-प्रसार नहीं कराए जाते हैं। इस वजह से कैंप के बारे में सभी को जानकारी नहीं मिल पाती है। कैंप में जो जाते हैं उन्हें लाभ नहीं मिल पाता। इस वजह वंचितों को अब भी अंचल ब्लॉक के साथ अन्य विभागों के दफ्तरों...