नोएडा, जुलाई 17 -- नोएडा। विद्युत निगम के सभी अधीशासी अभियंता कार्यालयों पर गुरुवार को तीन दिवसीय शिविर शुरू हुआ। शिविर के पहले दिन सौ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं के बिलों को दुरुस्त किया गया। इसके साथ ही कनेक्शन, लोड बढ़ाने और टैरिफ बदलने के भी कार्य किए गए। वहीं शहर में लगाए गए शिविरों का निरीक्षण करने मेरठ से अधीशासी अभियंता गौरव कुमार आए। उन्होंने डिविजन प्रथम और पंचम समेत अन्य डिविजन में लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। इसके बाद शिविरों की रिपोर्ट बनाकर मेरठ मुख्यालय में जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...