पाकुड़, जून 18 -- लिट्टीपाड़ा। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के बड़ा घघरी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम बड़ा घघरी, जोरडीहा, कलदम, धनघरा, कदवा, हांथीबथान से काफी संख्या में आये हुए लाभुकों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना, जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टॉल के माध्यम से अच्छादित किया गया। शिविर में बीडीओ संजय कुमार ने लाभुकों को संबोधित करते हुए बताया कि स...