बाराबंकी, फरवरी 28 -- बाराबंकी। सहयोगी आरबी पीजी कालेज खुशहालपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के शिविर के दौरान रजत बहादुर वर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने राज बहादुर वर्मा स्मृति पार्क की साफ सफाई की। इसी दौरान चयनित ग्राम रहीमाबाद स्थिति प्रज्ञा बाल विद्या मंदिर में सीएचसी बड़ागांव की टीम ने सतावां व रहीमाबाद के ग्रामवासियों तथा शिविरार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर विनोद कुमार गौतम, डॉ अनीता कुमारी, डॉ. मनोज वर्मा, पूजा वर्मा, अर्चना आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...