दुमका, मई 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन दुमका का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स ने तीरंदाजी कला का प्रदर्शन किया। शिविर में अगुवाई कर रहे कर्नल अनिल कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि यह शिविर एक अद्वितीय अवसर है, जिसके माध्यम से कैडेट्स न केवल सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं, बल्कि जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय भावना का भी विकास कर रही हैं। उन्होंने कैडेट्स को आह्वान किया कि वे शिविर की प्रत्येक गतिविधि में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ भाग लें और इसका अधिकतम लाभ उठाएं। शिविर की प्रमुख आकर्षणों में से एक रहा झारखंड आर्चरी एकेडमी दुमका द्वारा आयोजित तीरंदाजी कौशल का प्रदर्शन, जिसमें प्रसिद्ध कोच सुमित कुमार एवं जितेन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर अद्भुत तीरंदाजी कला का प्रदर्शन कि...