लखीमपुरखीरी, मई 17 -- मितौली, संवाददाता। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मितौली ब्लॉक परिसर में भी शिविर का आयोजन किया जाना था, लेकिन जिम्मेदारों ने रातों-रात कार्यक्रम स्थल बदल दिया। शिविर मितौली से करीब तीन किलोमीटर दूर बबौना ग्राम पंचायत का पंचायत भवन किया गया। इससे तमाम दिव्यांग शिविर में नहीं पहुंच सके। बबौना के पंचायत भवन में आयोजित दिव्यांग शिविर में मात्र 24 दिव्यांग ही पहुंच सके। इसमें चार लोगों को मौके पर प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम स्थल के आसपास कोई फोटोकॉपी आदि की दुकान न होने की वजह से भी दिव्यांगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन्हें करीब 3 किलोमीटर दूर तपती दोपहरी में मितौली फोटो कॉपी करने आने पर मजबूर होना पड़ा।...