मोतिहारी, अगस्त 19 -- हरसिद्धि, निसं। हरपुरराय पंचायत के दनही गांव में राजस्व महाभियान के तहत राजस्व कर्मी भूधारी के दरवाजे तक पहुंच कर भूमि विवाद को समाप्त करने का प्रक्रिया शुरू किये हैं। इस दौरान दनही में पुण्यदेव चौधुर के दरवाजे पर राजस्व शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर में हल्का कर्मचारी चंदन कुमार, अंचल अमीन विनोद कुमार मिश्र, कार्यपालक सहायक पंचम कुमार, विकास मित्र जयराम, टोला सेवक सोनू कुमार राम सहित अन्य थे। राजस्व कर्मियों ने भूधारियों के बीच जमाबंदी के प्रति का वितरण किया। साथ ही जमाबंदी, खाता, खेसरा आदि में सुधार करने का फॉर्म का भी वितरण किया। शिविर का जायजा लेने सीओ अरविंद कुमार चौधरी पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि इसके अलावे उत्तराधिकार नामांतरण व बंटवारा नामांतरण भी इसी दौरान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभिय...