लातेहार, नवम्बर 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के अंचल विभाग के सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने विशेष राजस्व शिविर का अपेक्षाकृत प्रचार - प्रसार नही होने की बात कही है। उन्होने कहा कि प्रचार- प्रसार के अभाव में कई भू - स्वामी जमीन सम्बन्धित मामले को लेकर शिविर में नही पहुंच पा रहे हैं। वहीं पंचायत वार शिविर नही लगने से भू-स्वामियों को काफी दिक्कत हो रही है। दो-तीन पंचायत मिलाकर एक जगह शिविर आयोजित की जा रही है। सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह ने बताया कि शिविर में निर्धारित समय का भी ख्याल नही रखा जा रहा है। तीन पंचायत को मिलाकर बरवाडीह अंचल कार्यालय में जो शिविर मंगलवार को लगा था, करीब दो घण्टे बाद शुरू हुआ था। देर होता देख कई भू- स्वामी और मुखिया चले गए थे। उन्होने ठीक ढंग से प्रचार -प्रसार कराते हुए निर्धारित समय पर शिविर लगाने की मांग सीओ स...