गढ़वा, मार्च 7 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड के लातदाग गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शुक्रवार को जन औषधि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आरोग्य भारती के प्रांतीय आरोग्य मित्र प्रशिक्षण प्रमुख मनोरंजन कुमार सिंह और डॉक्टर कुमार शशांक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर उपस्थित मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के बाद मरीजों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध कराया गया। उक्त अवसर पर प्रशिक्षण प्रमुख मनोरंजन ने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराना है। डॉ कुमार शशांक ने कहा कि इस तरह का कैंप का आयोजन कर जन जन तक सस्ते दामों पर मरीजों को दवा उपलब्ध कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। महीने की हर 21 तारीख को आयुष्मान आर...