सिमडेगा, अप्रैल 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सभी पीएलभी की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण गुरुवार को प्राधिकार के सभागार में हुई। मौके पर प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने प्राधिकार द्वारा संचालित 90 दिवसीय आउटरीच जागरूकता अभियान की समीक्षा की। साथ ही पीएलवी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि सात अप्रैल को स्वास्थ्य दिवस के मौके पर विभिन्न लीगल एडं क्लिनिक व अन्य जगहों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों हेल्थी लाइफ स्टाइल और योगा के प्रति जागरूक करें। साथ ही गांवों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्‍होंने 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के मौके पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे जागरूक करने एवं विधिक शिविर का आयोजन करने की बात कही। जबकि एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर विधिक शिविर लगाकर श्रमिकों के ...