खगडि़या, नवम्बर 22 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में शनिवार को शिविर आयोजित कर किसानों से अनुदानित दर पर कृषि विभाग के द्वारा मिलने वाले बीजों के लिए आवेदन लिया गया। किसानों के द्वारा प्राप्त आवेदनों को संबंधित सलाहकार के सहयोग से समन्वयकों ने इसे कृषि विभाग के बेबसाईट पर अपलोड किया। जानकारी के मुताबिक गेहूं 25 रूपये, मसूर एवं मटर 16 रूपये एवं सरसों के बीज 21 रूपये प्रति किलो की दर से किसानों को अनुदान काटकर दी जा रही है। शिविर में किसान सलाहकार संजय राम, किशोर कुणाल, राजकपूर आदि ने किसानों को आवश्यक सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...