आरा, मई 13 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो के शहीद भवन में आयोजित शिविर में 80 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया और जांच के बाद 39 को यूडीआईडी कार्ड और प्रमाण पत्र दिया गया। मंगलवार को आयोजित शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार, बीडीओ सुनील कुमार गौतम और बीईओ मनोज सिंह की देखरेख में जांच की गई। डॉ अखिलेश कुमार, डॉ संजय कुमार और डॉ चंदन कुमार की टीम ने दिव्यांगों की जांच की। समावेशी शिक्षा विभाग के उमाशंकर पाठक, धनंजय पाण्डेय, शशिभूषण पंडित, मुकेश कुमार शर्मा, शशिभूषण शर्मा और कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार और दीपक कुमार ने पंजीकरण किया। चलने में असमर्थ 19 दिव्यांग की भी जांच की गई। चिकित्सक के नहीं आने से मानसिक मंद और श्रवण बाधित दिव्यांगों को आरा रेफर करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...