मुरादाबाद, फरवरी 17 -- गोकुलदास कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई की ओर से चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में कौशल विकास अभियान चलाया गया। शिविर के चौथे दिन की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वयंसेविकाओं ने छोटी-छोटी टोली बनाकर बस्ती में रह रहे लोगों को विभिन्न छोटे-छोटे ऐसे व्यवसायों के बारे में बताया, जिनमें वह निपुण होती हैं। प्राचार्य प्रो. चारु ने कहा कि उप्र कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत युवाओं को फैशन डिजाइनिंग, मोटर वाहन, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, हेल्थ केयर आदि में प्रशिक्षित किया जाता है। डॉ. हिमानी अग्रवाल ने स्वयंसेविकाओं और बस्ती के लोगों को केक, बिस्कुट और चॉकलेट बनाने का प्रशिक्षण दिया। सपना अग्रवाल ने बस्ती के लोगों को घर में बेकार चीजों द्...