गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड पर लगे कांवड़ शिविरों में ठहरने वाले भोले के भक्तों की सेवा के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। कोई चिकित्सा सुविधा देकर उनकी सेवा कर रहा है तो कोई श्रद्धा भाव से स्वादिष्ट व्यंजन परोस कर पुण्य कमा रहा है। पहले जहां केवल पूड़ी-सब्जी ही खिलाई जाती थी। वहीं, अब गोल-गप्पे, टिक्की, पाव भाजी से लेकर दाल मक्खनी नान तक परोसे जा रहे हैं। कांवड़ के तौर-तरीकों से लेकर शिविरों में सेवा तक कई बदलाव आए हैं। कांवड़ के रूप में जहां बड़ी और अधिक गंगा जल वाली कांवड़ लाने का क्रेज भक्तों में बढ़ा है। वहीं, शिविरों में हर दिन सुबह नाश्ते से लेकर रात के खाने तक तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान परोसे जा रहे हैं। भंडारों में प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार खाना परोसा जा रहा है। डीपीएसजी कट के पास हिंदू-एकता समिति की तरफ से शिवि...