प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। लगातार विकराल रूप धारण कर बढ़ रहीं गंगा यमुना का जलस्तर मंगलवार को कम होना शुरू हुआ तो आम नागरिकों ने राहत की सांस ली। बाढ़ से बचकर लोगों ने राहत शिविरों में डेरा डाला था, वो अब वापस लौटने लगे हैं। हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को शिविर में कुल संख्या बढ़ी है, मंगलवार को 25 लोग प्राथमिक विद्यालय करैलाबाग से अपने घर को लौटे। ऐसे ही यमुना किनारे लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन ने बाढ़ राहत के लिए जो शिविर खोले थे, उसमें सोमवार को कुल 8386 शरणार्थी थे। इसमें करैलाबाग के प्राथमिक विद्यालय में छह परिवार के 25 लोगों रहने वाले थे। वहीं मंगलवार की बात की जाए तो शिविरों में रहने वाले लोगों की कुल संख्या 9470 हो गई है, लेकिन प्रशासन ने जो सूची जारी की है, उसमें प्राथमिक विद्यालय करैलाबाग में शून्य परिवार और ...