गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- गाजियाबाद। छठ पूजा को लेकर हिंडन नदी पर लगने वाले विभिन्न शिविरों में प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था, ताकि किसी आपात स्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों को प्राथमिक उपचार दिया जा सके। हर साल हिंडन नदी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा मनाने के लिए आते हैं। हिंडन नदी के घाटों के पास ही मिथिलांचल सेवा समिति, पुरबिया समिति आदि विभिन्न समिति अपना अपना शिविर भी लगाती है। इसमें श्रद्धालुओं एवं अन्य लोगों के लिए पानी से लेकर गंगाजल उपलब्ध होता है। इस शिविर में इस बार प्राथमिक चिकित्सा भी उपलब्ध होगा। मिथिलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष पवन झा ने बताया कि समिति के शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध रहेगा। इसमें आवश्यक दवाएं भी होंगी। ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को दवा आदि मिल सकें। इसके अलाव...